[Pariksha Pe Charcha 3.0] PM Modi Interaction with Students, Parents, Teachers

[2024 Pariksha Pe Charcha 3.0] PM Modi Interaction with Students, Parents, Teachers. Watch Live Video of Narendra Modi Taking With Students For Examination. Live Pariksha Par Charcha, Pariksha Par Charcha Live, Pariksha Par Charcha 2024 Live Streaming, Pariksha Par Charcha Live Streaming.

परीक्षा पर चर्चा 2024 – PM Modi Interaction with Students, Parents, Teachers

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल भी परीक्षा पर चर्चा की थी |
  • कार्यक्रम में 8 देशों के करीब 2000 छात्रों ने हिस्सा लिया   है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, परीक्षा से पहले छात्रों को तनाव मुक्त करने के लिए परीक्षा पर चर्चा करने का आयोजन किया है । तालकटोरा स्टेडियम में चल रहे “परीक्षा पर चर्चा” कार्यक्रम में उन्होंने छात्रों से कहा – मैं कुछ पल बच्चों की तरह जीना चाहता हूं। परीक्षा पर चर्चा में छात्रों के अलावा अभिभावक और शिक्षक भी शामिल हुए है।

Pariksha Par Charcha 2024 Live Streaming – Watch Live Youtube Pariksha Par Charcha 3.0

कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने मोदी से सवाल भी पूछे है | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छात्रों के हर सवाल का जवाब दिया है | एक छात्र के सवाल का जवाब देते हुए कहा – “परीक्षा का महत्व तो है, इससे इनकार नहीं कर सकते। न ही यह कह सकते हैं कि अरे मत पढ़ो यार, जो होगा देखा जाएगा” |

परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में छात्रों का चयन सात से 17 जनवरी के बीच आयोजित ऑनलाइन परीक्षा के आधार पर किया गया है | कुल 1,02,173 छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों ने mygov.in पर यह परीक्षा दी थी | ऑनलाइन परीक्षा के तीन थीम – ‘आकर्षक कैप्शन प्रतियोगिता’, ‘मैं प्रेरित हूँ प्रतियोगिता’ और ‘स्नातक तथा निचली कक्षाओं के लिए सफलता का मेरा मंत्र’ दिए थे |

PM Modi Pariksha Pe Charcha 3.0 – Watch Online

चर्चा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की माँ – बाप को बच्चो से रोज उनके दिन के बारे में पूछे | इससे छात्रों को अपने मन की बात करने का मोका मिलता है | उन्होंने कहा की छात्रों को अपने  टीचर्स   की इज्जत करनी चाहिए | चर्चा में कहा की टीचर्स   को अपने सभी छात्रों को शिक्षा को आम   जिन्दगी से जोड़ना सिखाये |

Leave a Comment