Medhavi Chatra Puraskar Yojana Uttar Pradesh – Application Form, Eligibility

Medhavi Chatra Puraskar Yojana Uttar Pradesh In Hindi – Application Form, Eligibility, Required Documents, Amount, Latest News [मेधावी छात्र पुरस्कार योजना].

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश 2024-25

नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे ब्लॉग में आज के आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे है “मेधावी छात्र पुरस्कार योजना उत्तर प्रदेश 2024-25” के बारे में । इस योजना के बारे में आपको पूरी जानकारी आज के इस आर्टिकल में आपको पढ़ने को मिलेगी । यह योजना उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम  विभाग द्वारा चलाई गयी योजना है तथा इस योजना की शुरुआत 2009 में हुई थी | इस योजना में छात्रों को दी जाने वाली पुरुस्कार राशि में राज्य सरकार व केंद्र सरकार  का 50% हिस्सेदारी रहेगी । इस योजना का मुख्य उद्देस्य उत्तर प्रदेश के श्रमिक परिवारों के बच्चो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है । इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार श्रमिक परिवारों के बच्चो को वित्तीय सहायता देकर बच्चो को पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना है ।

इस योजना का लाभ केवल वे श्रमिक परिवार उठा सकते है जिनका श्रमिक विभाग में पंजीयन हो रखा है ।

Benefits of Medhavi Chatra Puraskar Yojana

Class  Marks (in %) Scholarship Amount For Boys Scholarship Amount For Girls
Class 5 to 7 70% Rs. 4000 Rs. 4500
Class 8 70% Rs. 5000 Rs. 5500
Class 9 & 10 60% Rs. 5000 Rs. 5500
Class 11 & 12 60% Rs. 8000 Rs. 10,000
BA, BSc, BCom, Medical, Endearing, Polytechnic Diploma 60% Rs. 10,000 to 22,000 Rs. 10,000 to 22,000

Eligibility Criteria For UP Medhavi Chatra Puraskar Yojana

  • जिन विद्यार्थियों के  5वीं से 7वीं कक्षा में 70% या इससे अधिक अंक है उन छात्रों को 4000 रुपए प्रोत्साहन राशि तथा छात्राओं को 4500 रुपए की पुरुस्कार राशि दी जायेंगे ।
  • जिनके 8वीं में 70% या इससे अधिक अंक है उन छात्रों को 5000  रुपए व छात्रों को 5500 रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी ।
  • जिनके 9वीं व 10वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक है उन लड़को को 5000 व लड़कियों को 5500 रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
  • जिन छात्रो के 11वीं व 12वीं में 60% या इससे अधिक अंक है उनको क्रमसः 8000 रूपए व 10000 रूपए प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
  • जो छात्र , कॉलेज में 60% या इससे अधिक अंक है उन छात्रों को 10000 रूपए व छात्राओं को भी 10000 रूपए की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।
  • जिन छात्र छात्राओं के मेडिकल व इंजिनियरिंग व पोलोटैक्निक डिप्लोमा में 60% या इससे अधिक अंक है उनको 22000 व छात्राओं को 22000 प्रोत्साहन राशि दी जाएगी ।

Required Documents For Medhavi Chatra Puraskar Yojana UP

  • श्रमिक कार्ड :- आपको बता दे की इस योजना का लाभ उसी छात्र को मिलेगा जिसके माता पिता का श्रमिक कार्ड हो ।
  • जिस कक्षा से आप  आवेदन करना चाहते है उसकी अंकतालिका ।
  • निवास प्रमाण पत्र / मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • कॉलेज  या स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा अटेस्टेड की गयी फोटो ।
  • आवेदक का आधार कार्ड ।

How To Apply For Uttar Pradesh Medhavi Chatra Puraskar Yojana 2024

  • सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये व ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा । जिसे ध्यान पूर्वक भरें ।
  • फॉर्म को ध्यान से भरें और सबमिट बटन पर क्लिक कर दें ।
  • सबमिट करने के बाद अपनी आवेदन का प्रिंट आउट प्राप्त करे व उसे संभाल कर रखे ।

मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में भाग लेने के लिए नियम व शर्ते

  • आवेदक का उत्तर प्रदेश का मूल निवासी होना आवश्यक है ।
  • माता पिता का श्रमिक कार्ड होना आवश्यक है ।

Leave a Comment