(PMJAY) Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana Login, Online Registration @ www.abnhpm.gov.in

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)

Update on 8 January 2019 – केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यसभा में बताया कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएमजेएवाई) शुरू होने के बाद 3 जनवरी 2019 तक, इसके तहत 7 लाख से अधिक मरीज अस्पतालों में भर्ती हुए हैं |

 

Name of Scheme Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY)
Launched By Prime Minister Narendra Modi
Launched On  25 September 2018
What is Jan Arogya Yojana ? Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana is an Health Insurance Scheme.
Who Are Eligible For PMJAY Poor People of India
Official Web Portal www.abnhpm.gov.in
PMJAY Helpline Number  14555
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत 10 करोड़ से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा|
  • अपने मोबाइल नम्बर से लॉगिन कर पता करें आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में सम्मिलित है या नहीं|
  • प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का लाभ लेने के लिए आपको कोई आवेदन करने की ज़रूरत नहीं है|
  • अगर आपका परिवार प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना लिस्ट में सम्मिलित है तो आप चिकित्सा उपचार के लिए किसी भी सूचिबद्ध अस्पताल में प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का लाभ उठा सकते हैं|

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) About || स्वास्थ्य बीमा योजना 

Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PMJAY) was introduced by Prime Minister Narendra Modi on 25 September 2018 in Ranchi, Jharkhand. Ayushman Bharat Yojana is the biggest Health Scheme in world. Pradhan Mantri Jan Arogya Scheme implemented in 29 States. About 50 Crore People can get their Health Bills free per year upto 5 Lakh Rupees. 

स्वास्थ्य बीमा योजना जन आरोग्य योजना (आयुष्मान भारत) का रांची में शुभारंभ किया | पीएम मोदी ने इस दौरान कहा, ‘मेरे देश के किसी गरीब के सामने ऐसी स्थिति नहीं आए कि उसे अस्पताल जाना पड़े।’

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना में 2011 के सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना में गरीब के तौर पर चिह्नित सभी लोगों को योजना का पात्र माना गया है। लाभार्थियों की पहचान वंचित श्रेणियों (डी1, डी2, डी3, डी4, डी5 और डी7) के आधार पर की गई है। शहरी क्षेत्रों के लिए 11 व्यावसायिक मानदंड निर्धारित किए गए जो पात्रता को निर्धारित करेंगे | बीमा कवर के लिए उम्र की भी बाध्यता नहीं रहेगी | न ही परिवार के आकार को लेकर कोई बंदिश है |

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना – www.abnhpm.gov.in

इस योजना के तहत् 5 लाख रुपये तक कैशलेस इलाज लभार्थी परिवार करा सकेंगे | 1350 प्रकार की बीमारियों का इलाज हो सकेगा | पहले से बीमार व्यक्ति भी इस योजना के दायरे में आ सकेंगे | हालांकि आयुष्मान योजना के तहत ओपीडी कवर नहीं होगा | 1.5 वेलनेस सेंटर पर ओपीडी की सुविधा ली जा सकेगी | 30 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों ने केंद्र के साथ इस योजना में शामिल होने के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं | लेकिन दिल्ली, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, केरल, तेलंगाना और पंजाब इस योजना में शामिल नहीं हैं |

=> PM Yojana

इस योजना पर 12 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है | 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत भार राज्य सरकारें वहन करेंगी | प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लिए 2000 करोड़ रुपये उपलब्ध करा चुका है केंद्र 2018-19 के बजट में | 10.74 करोड़ से अधिक चयनित परिवार शामिल हैं | 50 करोड़ से अधिक व्यक्तियों को लाभ मिलेगा | 8 करोड़ ग्रामीण परिवार हैं इसमें से | 2.4 करोड़ के शहरी परिवार शामिल हैं इसमें | 15,686 अस्पतालों ने योजना में शामिल होने के लिए आवेदन किए हैं | 8735 अस्पताल अब तक इस आयुष्मान योजना से जुड़ चुके हैं देशभर के |

Benefits of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana (PM-JAY)

  • Under PMJAY, government will provides health insurance upto Rs. 5,00,000/- per family per year.
  • This Scheme covers more than 10.74 crore poor and vulnerable families (approximately 50 crore beneficiaries).
  • All families listed in the SECC database as per defined criteria will be covered under this scheme.
  • PM-JAY has no cap on family size and age of members.
  • Government give first priority to girl child, women and and senior citizens for Jan Arogya Yojana.
  • All eligible people for Jan Arogya Yojana can get free treatment at all public and empaneled private hospitals.
  • It also covers secondary and tertiary care hospitalization.
  • Under Ayushman Bharat Yojana total 1,350 medical packages covering surgery, medical and day care treatments, cost of medicines and diagnostics.
  • All pre-existing diseases covered under Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana. Hospitals cannot deny for treatment.
  • It also helps in cashless and paperless access to quality health care services.
  • Hospitals will not be allowed to charge any additional money from beneficiaries of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana for the treatment.
  • Eligible beneficiaries can avail services across India.
  • People can dial for any type of information, assistance, complaints and grievances regarding Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana to a 24X7 helpline number – 14555.

अटल आयुष्मान उत्तराखण्ड योजना

How To Check My Name in PMJAY || कैसे चेक करें अपना नाम ?

How To Check My Name in PMJAY

  1. Open official website for PMJA – mera.pmjay.gov.in and dial 14555 to check your name in Pradhan Mantri Ayushman Bharat Yojana.
  2. Or you can also use our Mobile Number and OTP to check AM I Eligible for Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana.
  3. Click here to enter your Mobile No. & OTP.

क्या आधार कार्ड जरूरी है ? If Aadhar Card is Necessary For Jan Arogya Yojana

नहीं, इस योजना का फायदा उठाने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना अनिवार्य नहीं है। अगर आप इस योजना के लिए पात्र हैं तो आपको बस अपनी पहचान स्थापित करनी होगी, जिसे आप आधार कार्ड या मतदाता पहचान पत्र या राशन कार्ड जैसे पहचान पत्रों की साहयता से स्थापित कर सकते हैं | 

प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना की सभी ताज़ा खबरों के लिए हमारे साथ जुड़े रहे | सभी स्कालरशिप और योजना 2024-2025 के लिए आप नीचे दिए गए सब्सक्राइब सेक्शन में अपना ईमेल लिख कर सबमिट कर सकते है | अगर Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana के लिए आपके पास कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स से पूछ सकते है |

=> Click Here For Official Web Portal Of Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana.